राजस्थान रोडवेज की ओर से चल रही ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में रविवार को ट्रैफिक कैडर, कनिष्ठ विधि अधिकारी व कनिष्ठ लेखाकार के लिए 10380 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
2.
रोडवेज में 550 पदों के लिए होने वाली भर्ती में परिवहन निरीक्षक पद पर 16, सहायक यातायात निरीक्षक पर 40, कनिष्ठ अभियंता (अ) पर 27, कनिष्ठ अभियंता (ब) पर 56, कनिष्ठ विधि अधिकारी पर 17, श्रम कल्याण निरीक्षक 10, कनिष्ठ लेखाकार पर 130, संगणक पर 26, उप भंडार निरीक्षक पर 33, कनिष्ठ लिपिक पर 195 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।